नवरात्रि-दीपावली-छठ के लिए 6 स्पेशल ट्रेने, डोंगरगढ़ के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन.. जानें शेड्यूल

रेलवे प्रशासन ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है। दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान 6 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ये ट्रेनें कुल 54 फेरे लगाएंगी। सभी ट्रेनों में ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर कंफर्म सीट की होगी. मां बम्लेश्वरी मंदिर के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार भी रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है। हर साल नवरात्रि और दुर्गा पूजा के अवसर पर लाखों श्रद्धालु डोंगरगढ़ पहुंचते हैं। भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए कोरबा-डोंगरगढ़ (06884) और इतवारी-डोंगरगढ़ (06883) पूजा स्पेशल मेमू ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

कोरबा-डोंगरगढ़ (06884) : 25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रोजाना सुबह 5:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:21 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी।
इतवारी-डोंगरगढ़ (06883) : रोजाना सुबह 5:00 बजे चलेगी और 9:50 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी।

बिलासपुर-हडपसर (पुणे) स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 08265 : बिलासपुर से 22 अक्टूबर को रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 08266 : हडपसर से 23 अक्टूबर को चलेगी।
इस ट्रेन में सीटें : एसी-III (375), एसी-III इकोनॉमी (100) और स्लीपर (18)

बिलासपुर-यलहंका फेस्टिवल स्पेशल (22 फेरे)
ट्रेन नंबर 08261 : बिलासपुर से 9 सितंबर से 18 नवंबर तक हर मंगलवार को।
ट्रेन नंबर 08262 : यलहंका से 10 सितंबर से 19 नवंबर तक हर बुधवार को।

सीट उपलब्धता (चयनित तिथियां)

30 सितंबर: एसी-II (1), एसी-III (349), एसी-III इकोनॉमी (91), स्लीपर (24)
14 अक्टूबर: एसी-II (14), एसी-III (417), एसी-III इकोनॉमी (109), स्लीपर (157)
18 नवंबर: एसी-II (23), एसी-III (423), एसी-III इकोनॉमी (111), स्लीपर (191)
दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल (8 फेरे)

नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-शालीमार फेस्टिवल स्पेशल

गाड़ी संख्या 08865 : इतवारी से 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक।
गाड़ी संख्या 08866 : शालीमार से 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक।
30 सितंबर को स्लीपर में 114 और 1 अक्टूबर को एसी-III में 10 व स्लीपर में 220 बर्थ उपलब्ध।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-धनबाद दीपावली फेस्टिवल स्पेशल

गाड़ी संख्या 08875 : इतवारी से 17 अक्टूबर (शुक्रवार)।
गाड़ी संख्या 08876 : धनबाद से 18 अक्टूबर (शनिवार)।
17 अक्टूबर को स्लीपर क्लास में 369 बर्थ उपलब्ध।

इस तरह रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए त्योहारी सीजन में यात्रा आसान बनाने की पूरी तैयारी की है। नवरात्रि से लेकर छठ पूजा तक यात्रियों को अतिरिक्त ट्रेनों की सुविधा मिलेगी, जिससे भीड़ का दबाव कम होगा और लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *