इंदौर में उद्योगपति की चाकू मारकर हत्या, हमले के बाद बिजनेस पार्टनर फरार

मध्यप्रदेश : इंदौर शहर में लगातार अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं। अब कनाड़िया इलाके में एक युवक के गले पर चाकू मारकर हत्या का मामला सामने आया है। मिलन हाइट्स निवासी पाइप कारोबारी चिराग जैन की हत्या हुई हैं। इस मामले में उनके पार्टनर विवेक जैन निवासी तिलक नगर पर उसे चाकू मारने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक चिराग की पत्नी सुबह जिम गई थी। इसी दौरान विवेक मॉर्निंग वॉक के बहाने घर से निकलकर चिराग के घर पहुंचा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। चिराग के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया है। घटना के वक्त चिराग जैन का बेटा घर में मौजूद था, जो हत्या के बाद से सदमे में है। पुलिस ने आरोपी विवेक जैन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के लिए टीमें रवाना कर दी हैं। पुलिस बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज से खंगाल रही है। माना जा रहा है कि दोनों के बीच बिजनेस को लेकर कोई विवाद हुआ था। इसी वजह से विवेक ने चिराग को मार दिया। पुलिस जांच कर हत्या की वजह का खुलासा करेगी।