मंदिर में चोरी करने के बाद चोर को आ गई नींद, सामान के साथ वहीं सो गया, जब सुबह आंखें खुली तो..

झारखंड में चोरी से जुड़ा एक अनोखा मामला चर्चा के केंद्र में बना हुआ है। यहां चोर रात के अंधेरे में मंदिर में चोरी करने पहुंचा। चोर ने बड़ी सावधानी से मंदिर में रखी हर कीमती चीज पर हाथ साफ कर दिया। बड़ाजामदा साप्ताहिक हाट के काली मंदिर में एक चोर चोरी करने घुसा। वो मंदिर में ही सो गया। सुबह पुलिस ने उसे चोरी के सामान के साथ पकड़ा। लोग इस घटना को चमत्कार या देवी का प्रमाण बता रहे हैं। वीर नायक नाम का चोर टंकीसाई का रहने वाला है। उसने अपने दोस्तों के साथ खूब शराब पी थी। फिर वह काली मंदिर में दीवार फांदकर घुसा। उसने दरवाजे का ताला तोड़ा और मंदिर में प्रवेश किया। वीर नायक ने माता की मूर्ति पर सजे गहने, पूजा की थाली, लोटा, घंटी और सजावट का सामान एक थैले में भरा। वह भागने की तैयारी कर रहा था, लेकिन उसे नींद आ गई। नशे में होने के कारण वह वहीं सो गया।
मंगलवार सुबह लोगों ने मंदिर का दरवाजा खुला देखा। उन्होंने एक आदमी को गहरी नींद में सोते हुए पाया। शक होने पर उन्होंने थैला खोला। उसमें मंदिर का सामान भरा हुआ था। लोगों ने तुरंत बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बालेश्वर उरांव को खबर दी। पुलिस ने वीर नायक को गिरफ्तार कर लिया। वीर नायक ने पुलिस को बताया कि “उसने सोमवार की रात को दोस्तों के साथ जमकर नशापान किया। उसके बाद काली मंदिर के सामने से दीवार फांद कर घुसने के बाद दरवाजे के ताले को तोड़कर मंदिर के भीतर प्रवेश कर गया। ” बड़ाजामदा ओपी में एफआईआर दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
गया था झारखंड के एक काली मंदिर में चोरी करने।
बेहोश हो गया।
पकड़ा गया। pic.twitter.com/1ZfF8F6EqY— P.N.Rai (@PNRai1) July 16, 2025
प्रभारी ने बताया कि शायद काली माता की यही मर्जी थी कि मंदिर से चोरी करने के लिए प्रवेश किए उचक्के को वहीं गहरी नींद में सुलाकर चोर को रंगे हाथों पकड़ने का रास्ता आसान कर दिया। लोगों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के पहले शाम करीब छह बजे वीर नायक नशे के हालत में नोवामुंडी डीबीसी काली मंदिर के आसपास इलाके में चक्कर लगाते नजर आया था।