रायपुर के सिलतरा में स्टील फैक्ट्री हादसा..मेंटेनेंस के दौरान गर्मा लोहा गिरने से 6 कर्मचारियों की मौत, GM समेत 6 घायल

छत्तीसगढ़ : रायपुर के सिलतरा स्थित एक निजी स्टील फैक्ट्री में कल शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। मेंटेनेंस के दौरान अचानक गर्मा लोहा गिरने से 6 कर्मचारियों की मौत हो गई, जिनमें 2 मैनेजर भी शामिल हैं। वहीं फैक्ट्री के जीएम सहित 6 अन्य कर्मचारी घायल हो गए हैं। इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज देवेंद्र नगर स्थित निजी अस्पताल में जारी है। सूचना मिलते ही धरसींवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और मृतकों के परिजन प्लांट के बाहर इकट्ठा होकर विरोध जताने लगे। इस दौरान फैक्ट्री परिसर के अंदर पुलिस के आलाधिकारी, एसडीएम और टीआई भी मौजूद रहे। धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने मौके पर पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि हादसा अचानक हुआ और कर्मचारियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, इस फैक्ट्री में छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार और आंध्र प्रदेश के मजदूर कार्यरत थे। विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि अधिकांश घायल खतरे से बाहर हैं, लेकिन कुछ को गंभीर चोटें आई हैं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *