शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। बाजार के प्रमुख इंडेक्स (Sensex-Nifty) नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 200 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ 71,648 पर खुला और जल्द ही 71,851 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 21,550 के ऊपर कारोबार करता दिखा।
आईटी पैक में टेक महिंद्रा 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप पर रही। विप्रो, टीसीएस और इंफोसिस में भी 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। सेंसेक्स 30 में रिलायंस, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी अन्य प्रमुख लाभ में रहे।
ग्लोबल मार्केट से मिल रहे अच्छे संकेतों के बीच आज यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हो सकती है।
सुबह 07:00 बजे, गिफ्ट निफ्टी वायदा 21,614 पर खुला था। खबर लिखे जाते समय भी ये 21,600 के ऊपर कारोबार करता दिखा।
इस महीने अब तक एनएसई बेंचमार्क 6.5 फीसदी चढ़ा है। ब्रोकरेज फर्म, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने 2024 के लिए अपने बाजार दृष्टिकोण में, 2024 में बेंचमार्क सूचकांकों पर 8-10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद की है।
व्यक्तिगत शेयरों में, DOMS और इंडिया शेल्टर होम फोकस में रहेंगे क्योंकि आज इन कंपनियों के आईपीओ शेयर बाजार में एंट्री कर रहे हैं।