जम्मू-कश्मीर में आया तेज भूकंप, 3.9 दर्ज की गई तीव्रता

राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार तड़के तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप कटरा से 61 किमी पूर्व में आया और इसकी गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 दर्ज की गई है. भूकंप के झटके तड़के करीब 2.20 बजे महसूस किए गए. उधर, धरती हिलते ही लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. फिलहाल किसी तरह के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है.

बता दें कि 24 घंटे में देश में दूसरी बार भूकंप के झटकों से धरती हिली है. जम्मू-कश्मीर से पहले सोमवार तड़के करीब 2 बजे राजस्थान के बीकानेर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मैग्नीट्यूड दर्ज गई थी. वहीं 20 अगस्त को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी रात करीब 1:12 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई थी. भूकंप का केंद्र यूपी के लखनऊ से 139 किमी उत्तर-पूर्व में बहराइच के आसपास बताया गया था.

बता दें कि 17 अगस्त को महाराष्ट्र के नासिक में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इन झटकों की तीव्रता 3.4, 2.1 और 1.9 थी. हालांकि, तब किसी भी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था. लगातार तीन बार आए भूकंप के झटकों की वजह से लोग डरकर अपने-अपने घरों से काफी देर तक बाहर निकल आए थे.