तुर्की में आया 6.1 तीव्रता का जोरदार भूकंप, इमारतों को पहुंचा नुकसान
तुर्की में सोमवार देर रात जोरदार भूकंप आया है. आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के अनुसार, 6.1 तीव्रता का यह भूकंप बालिकेसिर प्रांत के सिंदिरगी शहर में केंद्रित था. इस भूकंप से कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचने की खबर भी है. लेकिन किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है. यह भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 11:48 बजे (1948 GMT) 5.99 किलोमीटर (3.72 मील) की गहराई पर आया है.
भूकंप का असर इस्तांबुल और आसपास के बर्सा, मनीसा और इज़मिर प्रांतों में भी महसूस किया गया. भूकंप के तेज झटके आने के बाद लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए और दहशत का माहौल फैल गया.
