CBSE Board Exam में इन विद्यार्थियों को मिलेगी स्पेशल फैसिलिटी, अपलोड करनी होगी पूरी डिटेल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2026 की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं और छूट आनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इसके लिए स्कूलों को नौ सितंबर से 22 सितंबर 2025 तक का समय दिया गया है। सीबीएसई ने सभी संबद्ध स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे अपने यहां के दिव्यांग छात्रों की जानकारी ” परीक्षा संगम पोर्टल ” पर दर्ज करें। इससे छात्रों को परीक्षा में मिलने वाली सुविधाएं जैसे अतिरिक्त समय, अलग कमरे की व्यवस्था आदि पहले से सुनिश्चित की जा सकेगी। बोर्ड ने 12 अप्रैल 2019 के पुराने सर्कुलर का भी हवाला दिया है, जिसमें दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष सुविधाओं का प्रावधान है। स्कूलों से कहा गया है कि वे छात्रों की विकलांगता का विवरण सही तरीके से भरें और जरूरत के अनुसार सुविधाओं का चयन करें ताकि ये जानकारी सीधे प्रवेश पत्र में दिखे। इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश और एसओपी (स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर) भी स्कूलों को भेजा गया है।
इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि किसी भी विशेष आवश्यकता वाले छात्र को परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की असुविधा न हो। सीबीएसई ने यह कदम दिव्यांग छात्रों की सुविधा के लिए उठाया है ताकि उन्हें समान अवसर मिल सके और परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न हो।