किसानों के प्रदर्शन के दौरान पंजाब के शंभू बॉर्डर पर शुक्रवार को एक किसान की मौत के बाद अब वहीं पर तैनात हरियाणा पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर की जान भी चली गई है. एक अधिकारी ने बताया कि शंभू सीमा पर तैनात 52 साल के हरियाणा पुलिस उप-निरीक्षक हीरा लाल की मौत हो गई है.
पुलिस प्रवक्ता ने कहा, हरियाणा रेलवे पुलिस से जुड़े सब इंस्पेक्टर हीरा लाल किसानों के चल रहे विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर शंभू सीमा पर तैनात थे. प्रवक्ता ने कहा कि ड्यूटी पर रहने के दौरान ही एएसआई की अचानक तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हीरा लाल को तुरंत अंबाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों के तमाम कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने सब-इंस्पेक्टर की मौत पर दुख व्यक्त किया है.
एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने दिल्ली चलो आंदोलन शुरू किया है. लेकिन किसानों को पंजाब और हरियाणा सीमा पर ही रोक दिया गया है. पंजाब के किसानों ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च शुरू किया था, लेकिन पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया था.
इससे पहले अंबाला के पास शंभू सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों में से एक 63 साल के किसान को दिल का दौरा पड़ा जिससे उनकी मौत हो गई थी. ज्ञान सिंह नाम के किसान ने सुबह सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें पंजाब के राजपुरा के सिविल अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि वहां से उन्हें पटियाला के राजिंदरा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पंजाब के गुरदासपुर जिले के रहने वाले ज्ञान सिंह दो दिन पहले किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च में भाग लेने के लिए शंभू सीमा पर आए थे.
पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के बीच शंभू बॉर्डर पर तैनात एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। पुलिसकर्मी की पहचान हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर हीरालाल के तौर पर हुई है। हाल ही में किसानों के 'दिल्ली मार्च' के ऐलान के दौरान उन्हें शंभू बॉर्डर पर तैनात किया गया था।… pic.twitter.com/4Hqm8wu3e0
— BHARAT UPDATE (@bharatupdate_) February 17, 2024