छत्तीसगढ़ पुलिस के 25 सब इंस्पेक्टर का इंस्पेक्टर में प्रमोशन, DGP ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ पुलिस के 25 सब इंस्पेक्टर का इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन हुआ है। डीजीपी ने ये आदेश जारी किया है। इसमें रायपुर के 6 सब इंस्पेक्टर भी शामिल है। फिलहाल सभी प्रमोटेड अफसर उसी जिले में सेवा देते रहेंगे जहां उनकी पोस्टिंग है। आदेश में कहा गया है जिसका आदेश DGP अरुण देव गौतम ने जारी किया है। इन अधिकारियों को फिलहाल अस्थायी रूप से उनके वर्तमान पदस्थापना स्थल पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। नई पदस्थापना के संबंध में अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।