CG : शक्कर कारखाने का इंजीनियर 50 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया, नियमितीकरण के लिए मांगी थी एक लाख घूस

छत्तीसगढ़ : सरगुजा ACB की टीम ने मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाने के चीफ इंजीनियर को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। कारखाने के इंजीनियर ने एक संविदा कर्मचारी को नौकरी से नहीं हटाने और नियमितीकरण के नाम पर एक लाख की रिश्वत मांगी थी। इसी बीच शुक्रवार को प्लान बनाकर एसीबी की टीम ने असिस्टेंट इंजीनियर को रिश्वत की रकम के साथ दबोच लिया

सूरजपुर जिले के कल्याणपुर से लगे ग्राम पोडि़पा निवासी प्रदीप कुमार मजदूरी करता हैवह मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना केरता में काम करना चाहता थाउसने वहां पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर चमरू राम नायक से संपर्क किया तो ड्यूटी लगाने के एवज में उसने 1 लाख रुपए की डिमांड कीइसकी शिकायत प्रदीप कुमार ने एसीबी की टीम से की थीमामले की पुष्टि करने के बाद एसीबी की टीम ने असिस्टेंट इंजीनियर को रंगे हाथों पकडऩे की योजना बनाईउन्होंने रिश्वत की पहली खेप केमिकल लगे 50 हजार रुपए देकर उसे असिस्टेंट इंजीनियर को देने भेजायोजना के अनुसार शुक्रवार की दोपहर मजदूर प्रदीप कुमार 50 हजार रुपए लेकर असिस्टेंट इंजीनियर को देने पहुंचाइस दौरान एसीबी की टीम पहले से कारखाना के दफ्तर के आस-पास मौजूद थीजैसे ही मजदूर ने उसे 50 हजार रुपए दिए, एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लियाएसीबी की टीम आगे की कार्रवाई के लिए उससे पूछताछ कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *