बड़ी खबर : कोटा में एक और छात्र ने लगाई फांसी, ये साल का 17वां स्टूडेंट सुसाइड केस

राष्ट्रीय

कोटा में एक और कोचिंग छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया. आत्महत्या करने वाला छात्र मनजोत सिंह यूपी के रामपुर का रहने वाला था. वो कोटा में रहकर मेडिकल NEET की तैयारी कर रहा था मनजोत सिंह 18 साल का था अप्रैल में ही कोटा आया था l

कोटा में सिर्फ मई और जून में 9 छात्रों ने आत्महत्या की वहीं इस साल जनवरी से अब तक की संख्या देखें तो यह अब 17 पहुंच गई है सवाल यह उठता है कि इतनी दुखद घटनाओं का यह सिलसिला आखिर थम क्यों नहीं रहा है. अभी डेढ़ महीने पहले उत्तर प्रदेश के जौनपुर से 17 वर्षीय छात्र आदित्य सेठ कोटा आया था. मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी के लिए उसने विद्यापीठ कोचिंग संस्थान में एडमिशन लिया था. फिर 27 जून को छात्र आदित्य ने आत्महत्या कर ली और अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अपनी इच्छा से यह कदम उठाया है l

कोटा में मेडिकल-इंजीनियरिंग सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में देश भर से दो लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं आते हैं एक कोचिंग की सालाना फीस 2 से 3 लाख रुपए है इसके अलावा कमरा पीजी आदि सब कुछ भी महंगा है ऊपर से इतनी भीड़ और पढ़ाई का तनाव है l