परिवार संग तिरुपति पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, चढ़ाई 72 किलो चीनी-गुड़
अपने 75वें जन्मदिन का जश्न मनाने के एक दिन बाद सुपरस्टार रजनीकांत तिरुमाला तिरुपति मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने परिवार के साथ भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया. रजनीकांत ने पत्नी लता, बेटियों सौंदर्या और ऐश्वर्या के साथ मंदिर में 72 किलो चीनी, गुड़, कलाकंद, चावल और अन्य चीजें अर्पित कीं . सुपरस्टार रजनीकांत ने मंदिर परिसर में पुजारियों और चाहने वालों के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराईं. रजनीकांत के 75वें जन्मदिन पर, उनकी 1999 की ब्लॉकबस्टर पदयप्पा 4K वर्जन के साथ सिनेमाघरों में लौट आई है.
फैंस ने फिल्म की री-रिलीज को त्योहार की तरह सेलिब्रेट किया. फिल्म के आइकॉनिक सीन, डायलॉग्स और कैरेक्टर्स को दोबारा जिया.
रजनीकांत की फिल्म जेलर 2 है. फिल्म की शूटिंग दिसंबर में खत्म हो जाएगी. जेलर 2 2026 गर्मियों में थिएटर्स में रिलीज होगी.
