संसद भवन के पास फिर पकड़ा गया संदिग्ध, दो दिन में दूसरी वारदात, रेल भवन के पास CISF ने रोका

दिल्ली में संसद भवन के पास सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने शनिवार को संसद भवन से सटे इलाके में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया. जानकारी के अनुसार, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर पड़ते ही CISF जवानों ने रेल भवन के पास से उस शख्स को पकड़ लिया. फिलहाल उसे दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस उसके दस्तावेज़ों की जांच कर रही है और पूछताछ जारी है दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि संसद की सुरक्षा में किसी भी तरह का उल्लंघन नहीं हुआ है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हिरासत ‘रोको टोको अभियान’ के तहत हुई है. इस अभियान में संवेदनशील इलाकों में संदिग्ध नजर आने वाले लोगों को रोककर उनकी जांच की जाती है.
यह घटना पिछले दो दिनों में संसद भवन के आसपास पकड़े गए संदिग्ध का दूसरा मामला है. लगातार मिल रही ऐसी घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है. इससे पहले शुक्रवार 22 अगस्त को भी संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने का गंभीर मामला सामने आया था. यहां एक शख्स पेड़ पर चढ़ते हुए दीवार फांदकर संसद परिसर के अंदर घुस गया. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने घुसपैठिए को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की जा रही है.
यह घटना संसद के मानसून सत्र के समाप्त होने के एक दिन बाद हुई है. बताया जा रहा है कि एक शख्स पेड़ के सहारे दीवार पर चढ़ा और फिर संसद भवन परिसर के अंदर कूद गया. रेल भवन की तरफ से इस व्यक्ति ने दीवार फांदी थी. इसके बाद वह नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया. वह सुबह करीब 6.30 बजे संसद भवन में घुसा. उस शख्स को वहां घुमते हुए देखकर संसद भवन में मौजूद सिक्योरिटी ने उसे पकड़ लिया. सुरक्षा में सेंध की एक ऐसी ही घटना पिछले साल भी हुई थी, जब 20 साल की उम्र का एक व्यक्ति संसद भवन एनेक्सी में घुस गया था. इस घटना का एक कथित वीडियो भी सामने आया था, जिसमें संदिग्ध व्यक्ति, जो शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहने हुए था, सशस्त्र सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा पकड़े हुए दिखाई दे रहा था. तलाशी के दौरान उस व्यक्ति के पास से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली.