स्वाति मालवीय तीस हजारी कोर्ट पहुंचीं, मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराएंगी बयान

राष्ट्रीय

दिल्ली सीएम के आवास पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में पुलिस ने आरोपी विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है अब स्वाति के मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाए जाने की तैयारी है. शुक्रवार सुबह स्वाति को लेकर दिल्ली पुलिस उनके घर सीआर पार्क से निकल गई है. कोर्ट में स्वाति के बयान रिकॉर्ड होंगे. इससे पहले गुरुवार देर रात स्वाति का मेडिकल एग्जामिनेशन कराया गया है. इसकी रिपोर्ट भी आज आ जाएगी. वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने आज विभव कुमार को भी तलब किया है. हालांकि, विभव के बारे में कोई जानकारी नहीं है. सिविल लाइंस थाना पुलिस ने विभव के खिलाफ धारा 32, 506, 509 और 354 के तहत एफआईआर दर्ज की है

स्वाति मालीवाल ने एफआईआर में लिखा, यह मेरे जीवन के सबसे कठिन समय में से एक है. दर्द, ट्रॉमा और उत्पीड़न ने दिमाग को सुन्न कर दिया है. हमले के बाद से मेरे सिर और गर्दन में लगातार दर्द हो रहा है. मेरी बॉडी में बहुत दर्द है और पेट में भी दर्द हो रहा है. मुझे चलने में भी दिक्कत हो रही है. मेरी स्थिति इस फैक्ट से और भी बदतर हो गई है कि महिलाओं के मुद्दों के लिए जीवनभर काम करने और लाखों महिलाओं को न्याय दिलाने में मदद करने के बाद मुझे एक ऐसे व्यक्ति द्वारा बेरहमी से पीटा गया, जिसे मैं लंबे समय से जानती हूं. मैं इस घटना से बहुत परेशान हूं और हैरान भी हूं कि कोई इस तरह की गुंडई जैसा व्यवहार कैसे दिखा सकता है. मैं पूरी तरह टूटी हुई महसूस कर रही हूं.

दिल्ली की सिविल लाइन पुलिस ने गुरुवार रात केजरीवाल के पीएम विभव के खिलाफ FIR दर्ज की. उसके बाद पुलिस की टीम विभव के घर पहुंची. हालांकि, वो वहां नहीं मिला. घर पर विभव की पत्नी थी. सूत्रों का कहना है कि मामले में विभव से पूछताछ की जाएगी और गिरफ्तार भी किया जा सकता है. जांच के दायरे में सीएम आवास पर घटना के समय मौजूद अन्य लोगों से भी आ सकते हैं. उनसे पूछताछ हो सकती है. इसके अलावा, घटनास्थल यानी सीएम आवास के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस कब्जे में ले सकती है.