टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप-1 का फैसला हो गया है, शनिवार को खेले गए मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से मात दी और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. इसी के साथ मौजूदा चैम्पियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है. ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया है.
श्रीलंका ने इस मैच में इंग्लैंड को 142 रनों का टारगेट दिया था, स्टार प्लेयर बेन स्टोक्स की 42 रनों की मैच जिताऊ पारी के दमपर इंग्लैंड ने आखिरी ओवर में जाकर जीत हासिल की. इंग्लैंड को पारी के दौरान बीच में लगातार झटके लगे थे, तब ऐसा लगा था कि मैच फंस गया है और श्रीलंका इस मैच में गेम कर सकता है लेकिन बेन स्टोक्स ने एक छोर थामे रखा और अंत में अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.