टी-20 वर्ल्डकप- बांग्लादेश के मैच पाकिस्तान में कराने की पेशकश, PCB ने ICC से संपर्क किया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2026 टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के मैच पाकिस्तान में आयोजित कराने की पेशकश इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सामने रखी हैपाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में खेलने से इनकार कर दिया है और अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग की है। इसके बाद PCB ने ICC को सूचित किया कि यदि श्रीलंका में मैच कराना संभव नहीं हो पाता है, तो पाकिस्तान अपने स्टेडियम बांग्लादेश के मैचों के लिए उपलब्ध करा सकता है। हालांकि, इस पूरे मामले पर अब तक न तो PCB और न ही ICC की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है

16 दिसंबर को हुए IPL मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या की घटनाओं को लेकर भारत में मुस्तफिजुर के खिलाफ विरोध शुरू हो गया। अब तक वहां छह हिंदुओं की हत्या की जा चुकी है। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मुस्तफिजुर को IPL खेलने की अनुमति नहीं दी, जिसके चलते 3 जनवरी को KKR ने उन्हें टीम से रिलीज कर दिया।

KKR द्वारा मुस्तफिजुर को रिलीज किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और वहां की सरकार ने IPL के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने भारत में टी-20 वर्ल्ड कप के मैच खेलने से भी इनकार कर दिया और वेन्यू बदलने की मांग को लेकर ICC को ई-मेल भेजा। टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है। टीम 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला करेगी। ये तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने हैं। इसके अलावा, बांग्लादेश का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ निर्धारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *