छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। घाट उतरते समय एक अनियंत्रित डीजल टैंकर पलट गया, जिससे सड़क पर डीजल बहने लगा। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग बाल्टी, डब्बा और गैलन लेकर डीजल भरने के लिए दौड़ पड़े घाटी के आस पास रहने वाले लोगों ने जान जोखिम में डालकर डीजल लूटना शुरु कर दिया. बाल्टी, डिब्बा और गैलन जिसे जो भी मिला वो डीजल भरकर उसमें ले गया. हादसे के बाद गाड़ी में आग भी लग सकती थी. डीजल टैंकर पलटने की खबर जैसे ही पुलिस को लगी. मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. बड़ी मुश्किल से मौके पर तेल लूट रही भीड़ को पुलिस ने वहां से हटाया. जिस वक्त गाड़ी उलटी उस वक्त डीजल का रिसाव गाड़ी से हो रहा था. गनीमत रही की गाड़ी में आग नहीं लगी. अगर आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
बसंतपुर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर हाइड्रा मशीन की मदद से गाड़ी को सीधा कराया. सड़क से टैंकर के हटते ही ट्रैफिक जाम के हालात से निजात मिली. हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई थी. लोग भी अपनी जान की परवाह किए बिना टैंकर से तेल लूट रहे थे. डीजल काफी ज्वलनशील पदार्थ होता है. इस तरह के हादसों के बाद लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए. घटनास्थल से दूर रहना चाहिए.