शिक्षक की शर्मनाक करतूत, 400 बच्चों के खाने में मिलाया फिनाइल, कलेक्टर ने बनाई जांच टीम

छत्तीसगढ़ : सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बच्चों के खाने में एक शिक्षक फिनाइल मिला दिया। समय रहते बच्चों ने बदबू से भोजन में फिनाइल मिले होने की बात पहचान ली और खाने से मना कर दिया। अधीक्षक ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैइधर कलेक्टर ने भी इस मामले में 3 सदस्यीय जांच टीम बनाई है।

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला पाकेला पोटा केबिन का है। यहां करीब 400 से अधिक बच्चे पढ़ाई करते हैं। यहां एक शिक्षक ने सोमवार को बच्चों के खाने में फिनाइल मिला दिया। खाने से आ रही फिनाइल की बदबू पहचान और खाने से मना कर दिया। इसके बाद अपने वार्डन को इसकी सूचना दीअधीक्षक ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैइधर कलेक्टर ने भी इस मामले में 3 सदस्यीय जांच टीम बनाई है। शिक्षक की इस हरकत से सुकमा के पाकेला पोटा केबिन में एक बड़ी घटना टल गई। अगर बच्चों ने फिनाइल मिला हुआ खाना खाते तो 400 छोटे बच्चों की जान तक जा सकती थी। फिलहाल शिक्षक के खिलाफ 400 छोटे बच्चों के खाने में जहर मिलाने का अपराध दर्ज किया गया है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने तत्काल एक उच्चस्तरीय जांच समिति गठित कर दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चों और कर्मचारियों से पूछताछ की तथा प्रारंभिक तथ्य जुटाए। प्रशासन का कहना है कि दोषियों की पहचान कर जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने साफ संकेत दिया है कि बच्चों की जान से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जांच समिति से 48 घंटे में विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है, जिसके आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *