केंद्रीय विद्यालयों में 12,000 से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली, सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी

देशभर के केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों में 12,000 से ज्यादा शिक्षक पद खाली पड़े हैंयह जानकारी केंद्र सरकार के शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने बुधवार को राज्यसभा में एक लिखित उत्तर के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में 7,765 और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में 4,323 शिक्षकों के पद वर्तमान में रिक्त हैं।

राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने बताया कि शिक्षक पदों पर रिक्तियां कई कारणों से उत्पन्न होती हैं, जैसे कि नए विद्यालयों की स्थापना, सेवानिवृत्ति, इस्तीफा, पदोन्नति, स्थानांतरण, कर्मचारियों का अन्य विभागों में प्रतिनियुक्ति पर जाना और विद्यालयों का उन्नयन। उन्होंने कहा कि इन पदों को भरने की प्रक्रिया लगातार चलती रहती है और इसे संबंधित भर्ती नियमों के तहत पूरा किया जाता है। शिक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि शिक्षण गतिविधियां सुचारु रूप से चलती रहें, इसके लिए अस्थायी तौर पर संविदा शिक्षकों की नियुक्ति का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) में ग्रुप-ए शैक्षणिक पदों पर 143 रिक्तियां हैं, जिनको भरने की प्रक्रिया जारी हैइसके अलावा, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) में वर्तमान में 60 पद खाली हैं। सरकार द्वारा इन सभी रिक्त पदों को भरने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं ताकि देश की शिक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की रुकावट न आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *