छत्तीसगढ़ : बिलासपुर के मस्तूरी के बहतरा प्राइमरी स्कूल में एक शिक्षक का शराब के नशे में स्कूल आने का मामला सामने आया है। शिक्षक के नशे की हालत में स्कूल पहुंचने का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई की. जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया है. शिक्षक की इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत से बच्चों की पढ़ाई और स्कूल का माहौल प्रभावित हुआ. वीडियो में शिक्षक को नशे में धुत्त हालत में देखा गया, जिससे अभिभावकों में आक्रोश था। यह मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल निलंबन की कार्रवाई की.
शराब पीकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, गेट पर ही हुआ धड़ाम, करने लगा अजीब हरकतें, ग्रामीण ने बनाया वीडियो.
बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बहतरा के जनपद प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक शशि भूषण मरावी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.#Chhattisgarh pic.twitter.com/BPENV1i5CT
— 𝐒𝐮𝐫𝐲𝐚 𝐏𝐫𝐚𝐤𝐚𝐬𝐡 𝐒𝐮𝐫𝐲𝐚𝐤𝐚𝐧𝐭 (@SPsuryakant) December 5, 2024
सहायक शिक्षक शशि भूषण मरावी का स्कूल समय में शराब के नशे में घूमते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में उनकी हरकतें साफ दिखाई दे रही हैं, जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है और बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से बाधित हो रही है स्थानीय लोगों और स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक की शिकायत कई बार शिक्षा विभाग कर चुके हैं। जिसके बाद DEO ने सख्त कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया है