बिहार चुनाव : तेजस्वी यादव महागठबंधन के CM तो मुकेश सहनी होंगे डिप्टी CM फेस, अशोक गहलोत ने किया ऐलान

बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन का सीएम चेहरा RJD प्रमुख तेजस्वी यादव होंगे। कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया। उपमुख्यमंत्री मुकेश सहनी होंगे। उन्होंने कहा कि हमारा नेता तो तेजस्वी यादव हैं। NDA बताए कि उनका CM फेस कौन होगासिर्फ नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे, कहने से नहीं चलेगा गहलोत ने कहा कि उप मुख्यमंत्री और भी लोग बनाए जाएंगे, जो पिछड़े समुदाय से होंगेहोटल मौर्या में तेजस्वी यादव की तस्वीरों के साथ बोर्ड और पोस्टर लगाए गएकांग्रेस या अन्य दलों के किसी भी नेता की फोटो पोस्टर पर नहीं थेइससे विवाद पैदा हो गया हैभाजपा ने कहा कि कांग्रेस ने अपना सम्मान खो दिया हैबिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहामहागठबंधन के भीतर कलह हैवे जनता को चाहे जितना भी समझाने की कोशिश करें कि वे एकजुट हैं, जनता समझ चुकी है कि जो पार्टी सीटों का बंटवारा नहीं कर सकती, वह सरकार नहीं चला पाएगी वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहाविरोधी को जो कहना है कहने दीजिए, लेकिन हमारे (महागठबंधन) बीच कभी कोई टकराव नहीं थापोस्टर में सिर्फ तेजस्वी की तस्वीर कोई मुद्दा नहीं हैक्या बिहार के युवाओं के लिए यह मुद्दा मायने रखता है?

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हमारे बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, दीपांकर चौधरी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, मुकेश सहनी, कृष्णा लवरू समेत महागठबंधन के कई साथी मौजूद हैंहमसे ज्यादा आप लोगों को इंतजार था कि महागठबंधन का सीएम फेस कौन होगाहमें बिहार बनाने का काम करना है, इसलिए एकजुट हुए हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *