‘जंगलराज के युवराज हैं तेजस्वी यादव, जनता देगी जवाब..’, विजय सिन्हा का बड़ा हमला
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए रविवार शाम प्रचार थम गया. अब कल यानी 11 नवंबर की सुबह से 122 सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण में 65.08 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई थी, जो अब तक का सबसे अधिक मतदान रहा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीमांचल क्षेत्र के किशनगंज और पूर्णिया जिलों में रैलियां कीं और कुल 15 जनसभाएं कीं. हालांकि ‘वोट चोरी’ के उनके आरोप बड़े मुद्दे नहीं बन पाए. अब सभी की निगाहें दूसरे चरण के मतदान पर टिकी हैं, जिसके नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ‘जंगलराज के युवराज’ हैं और आरक्षण के नाम पर जातीय ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं. सिन्हा ने आरोप लगाया कि विपक्ष जनता को बांटने की कोशिश में है क्योंकि उन्हें अपनी हार का डर सता रहा है. उन्होंने विश्वास जताया कि 14 नवंबर को आने वाले नतीजे साफ कर देंगे कि जनता ने तेजस्वी यादव और उनके गठबंधन को पूरी तरह नकार दिया है. विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार की जनता विकास और सुशासन के पक्ष में ही वोट डालेगी.
