‘अजय यादव की हत्या पर चुप क्यों हैं तेजस्वी, शहाबुद्दीन का नारा…’, BJP ने RJD को घेरा

बिहार के मोतिहारी जिले हिंसा पर सियासत गरमा गई है कनकटी गांव में अजय यादव की हत्या पर BJP ने RJD को घेरा और तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, तेजस्वी यादव ने हाल ही में मंच से ‘शहाबुद्दीन ज़िंदाबाद’ के नारे लगवाए और उसके तुरंत बाद ही बिहार में अराजक तत्वों ने मुहर्रम के जुलूस की आड़ में हिंदू समाज पर हमले शुरू कर दिए. बीते रोज मेहसी थाना क्षेत्र स्थित कनकटी गांव में मुहर्रम के जुलूस के बाद हिंसा हो गई थी. इसमें अजय यादव नाम के युवक की हत्या हो गई थी. इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय जनता दल और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. मालवीय ने आगे कहा, मोतिहारी में ऐसी ही एक घटना में अजय यादव की नृशंस हत्या कर दी गई. तेजस्वी यादव, जो स्वयं यादव समाज से आते हैं, उन्होंने अब तक इस हत्या पर एक शब्द नहीं बोला. क्या राजद की राजनीति में मुस्लिम तुष्टिकरण इतना हावी हो गया है कि यादव समाज की जान की कोई कीमत ही नहीं रह गई? उन्होंने कहा, मुहर्रम के नाम पर हाल के दिनों में बिहार के कई जिलों में हुई हिंसा उसी शाहबुद्दीनवादी मानसिकता का परिणाम है, जिसे तेजस्वी यादव मंच से महिमामंडित कर रहे हैं जानकारी के मुताबिक, रविवार रात मुहर्रम के जुलूस से लौट रहे करीब 30-35 युवकों ने गांव में दूसरे समुदाय के लोगों पर पुरानी रंजिश को लेकर तलवारों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में अजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज मुजफ्फरपुर के SKMCH में चल रहा है.

घटना को लेकर घायल धनंजय कुमार ने बताया कि गांव के वार्ड सदस्य निजामुद्दीन मिया के नेतृत्व में लौट रही भीड़ अचानक हिंसक हो गई और हमला कर दिया. धनंजय ने आरोप लगाया कि बिना किसी पूर्व विवाद के उन पर तलवारों से हमला किया गया. घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी , एसपी स्वर्ण प्रभात और जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल खुद मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए. पुलिस ने अब तक 12 आरोपियों को हिरासत में लिया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *