तेजप्रताप यादव अपनी दादी की तस्वीर संग नामांकन करने पहुंचे, बोले– महुआ का विकास मेरी प्राथमिकता

बिहार : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेजप्रताप यादव ने आज बुधवार को महुआ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. सबसे खास बात यह रही कि वे नामांकन के समय अपने माता-पिता के बजाय दादी मरछिया देवी की तस्वीर लेकर पहुंचे. नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में तेजप्रताप यादव ने कहा कि वे अपनी दादी और पिता के आशीर्वाद से ही जीवन में आगे बढ़ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी दादी मेरे साथ हैं, वे मेरे दिल में बसती हैं. दादी के आशीर्वाद से ही मैं नामांकन करने आया हूं. तेजप्रताप यादव ने कहा कि उनकी प्राथमिकता महुआ का विकास है. उन्होंने कहा कि मैंने वादा किया था कि महुआ में मेडिकल कॉलेज बनेगा और आज वह बन गया है. अब मैं महुआ को जिला बनाना चाहता हूं और यहां इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोलूंगा. इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि जो शख्स महुआ के विकास के लिए काम करेगा, वही जनता के दिल पर राज करेगा. तेजप्रताप यादव के इस कदम को कई राजनीतिक विश्लेषक परिवारिक भावनाओं और जनता से जुड़ाव का संदेश मान रहे हैं.