तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की वोटिंग जारी हो चुकी है। आम जनता के साथ-साथ साउथ सिनेमा के सितारे सुबह-सुबह घर से वोट डालने के लिए निकल चुके हैं।
अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में अपना वोट डाला। सुपरस्टार चिरंजीवी भी अपना वोट डालते परिवार के साथ पहुंचे। इस मौके पर अभिनेता की पत्नी उनके साथ हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। एक्टर जूनियर एनटीआर भी अपने पत्नी और मां के साथ हैदराबाद के पी ओबुल रेड्डी पब्लिक स्कूल में मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। आम लोगों की तरह एक्टर और उनका परिवार ने लाइन में लगकर नोट किया।
#TelanganaElections : एक्टर अल्लू अर्जुन ने डाला वोट, परिवार के साथ मतदान करने आए जूनियर एनटीआर #TelanganaAssemblyElections2023 #Voting #AlluArjun #JuniorNTR pic.twitter.com/RMeeVtIFL0
— Asianetnews Hindi (@AsianetNewsHN) November 30, 2023