‘आतंकी चाहे पाताल में क्यों ना छिप जाए, भारत की मिसाइलें उन्हें दफन करके रहेंगी’, गयाजी में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर हैं. वह गयाजी पहुंचे जहां उन्होंने 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया और बिहार सरकार की भी जमकर तारीफ की. बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह दौरा एनडीए के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.
पीएम मोदी ने कहा – याद करिए यहां लालटेन राज में यहां कैसी दुर्दशा थी. लालटेन राज में यह क्षेत्र लाल आतंक से जकड़ा हुआ था. शाम के बाद कहीं आना-जाना मुश्किल था. गया जी जैसे शहर लालेटन राज में अंधेरे में डूबे रहते थे. हजारों गांव ऐसे थे जहां बिजली के खंभे तक नहीं पहुंचे थे. इस धरती पर लिया गया संकल्प कभी खाली नहीं जाता है. जब कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, हमारे निर्दोष नागरिकों को उनका धर्म पूछकर मारा गया था.मैंने बिहार की इसी धरती से आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी. आज दुनिया देख रही है. बिहार की धरती से लिया गया वो संकल्प पूरा हो चुका है. आपको याद होगा, उधर से पाकिस्तान हम पर ड्रोन हमले कर रहा था, मिसाइलें दाग रहा था और इधर भारत पाकिस्तान की मिसाइलों को हवा में तिनके की तरह बिखेर रहा था. पाकिस्तान की एक भी मिसाइल हमें नुकसान नहीं पहुंचा पाई. साथियों ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा नीति की नई लकीर खींच दी है. अब भारत में आतंकवादी भेजकर हमले कराकर कोई बच नहीं सकेगा. आतंकवादी चाहे पाताल में क्यूं ना छिप जाए, भारत की मिसाइलें उन्हें दफन करके रहेंगी
‘ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षानीति की नई लकीर खींच दी है, अब भारत में आतंकवादी भेजकर, हमले कराके, कोई बच नहीं सकेगा
आतंकवादी चाहे पाताल में क्यों ना छिप जाएं…
भारत की मिसाइलें उन्हें दफन करके ही रहेंगी।’
PM @narendramodi जी#एनडीए_का_नया_बिहार pic.twitter.com/EeyaX9PjTd— India First – Unfiltered Voice (@indiafirst_uv) August 22, 2025
पीएम आवास योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने सिर्फ घर की चार दीवारें नहीं दी बल्कि घरों के साथ गरीब को उसका स्वाभिमान दिया है. इन घरों में बिजली, पानी, शौचालय और गैस कनेक्शन की सुविधाएं भी दी हैं. यानि गरीब परिवारों की भी सुरक्षा, सुविधा और सम्मान से जीने की गारंटी मिली है. आज बिहार के मगध क्षेत्र के 16 हजार से ज्यादा परिवारों को पक्का घर दिया है. यानि इस बार इन परिवारों में दीवाली और छठ पूजा की रौनक और ज्यादा होगी. मैं सभी लाभार्थी परिवारों को बहुत- बहुत बधाई देता हूं. जो अब भी पीएम आवास योजना से छूट गए हैं, उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक हर गरीब को अपना पक्का घर नहीं मिल जाता है. बिहार चंद्रगुप्त् और चाणक्य की धरती है. जब- जब किसी दुश्मन ने भारत को चुनौती दी है, बिहार देश की ढाल बनकर खड़ा हुआ है.