नेत्रहीन मां का बच्चा अचानक पटरी पर जा गिरा, रेलकर्मी ने जान जोखिम में डालकर उसे बचाया…देंखे विडियो

रोचक

कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके न कोय. जिसकी रक्षा खुद ऊपरवाला कर रहा हो उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. ऐसे लोगों को मुश्किल से पड़ती देख खुद देवदूत उन्हें बचाने चले जाते हैं. ऐसा उस वीडियो को देखने के बाद अपने आप जेहन में आने लगेगा, जहां एक बच्चा रेल की पटरियों पर जा गिरा और सामने से आती ट्रेन बस उसकी जान ले ही लेती, लेकिन तभी एक शख्स भगवान बनकर आया और अपनी जान पर खेलकर बच्चे को बचा लिया.

ट्विटर अकाउंट @VVSLaxman281 पर शेयर वीडियो में एक नेत्रहीन महिला अपने बच्चे के साथ रेलवे प्लेटफार्म पर जाती नजर आई कि अचानक बच्चा पटरी पर गिर गया. घबराई मां कुछ नहीं कर पा रही थी तभी एक रेलवे कर्मी ने अपनी जान जोखिम में डालकर बच्चे की जान बचाई तो लोग उसे सलाम करने को मजबूर हो गए. वीडियो को 22 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं.

अनजान बच्चे के लिए जोखिम में डाली खुद की जान
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आपको एक महिला बच्चे का हाथ थामे रेलवे प्लेटफार्म पर जाती नजर आएंगी आप में कुछ दूर आगे बढ़ते ही बच्चा धीरे धीरे माँ के साथ रेल की पटरियों की तरफ जाने लगा और अचानक पटरी पर जा गिरा इसकी माँ चिल्लाते रही, लेकिन मदद को कुछ नहीं कर पा रही थी क्योंकि वो नेत्रहीन थी. ऐसे में बच्चे की चीखने की आवाज वाली दिशा में सिर्फ वो हाथ पांव मार रही थी. तभी देवदूत बनकर एक रेलकर्मी वहां दौड़ता हुआ आया और सामने से आ रही ट्रेन की परवाह किए बगैर पटरी पर कूदा और बच्चे को उठाकर प्लेटफार्म पर ला पाने में सफल रहा.

बच्चे की जान बचाने वाले को दिल से सलाम
वीडियो को सोशल मीडिया पर खुद पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने साझा किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘अपनी जान जोखिम में डालकर नेत्रहीन मां के 6 साल के बच्चे की जान बचाने वाले मयूर शेल्के को कोटि-कोटि नमन. रेलवे ने मयूर के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की, और उन्होंने इसका आधा हिस्सा बच्चे की शिक्षा के लिए दान कर दिया. मयूर के मूल्यों पर गर्व है’. जिस किसी ने भी इस वीडियो को देखा वो बच्चे की जान बचाने वाले शख्स की जमकर तारीफ कर रहा है और उसके जज्बे को सलाम कर रहा है. जिस नि:स्वार्थ भाव से उसने बच्चे की रक्षा की, वैसा आज के दौर में शायद ही कहीं देखने को मिलता है. यही वजह है कि वीडियो को 22 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.