सड़क पर दौड़ रही थी बस, तभी गियर बदलते-बदलते महिला को छूने लगा ड्राइवर

राष्ट्रीय

देश में महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं आए दिन सुनने में आती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला केरल के कोझिकोड़ इलाके से सामने आया है. यहां चलती बस में महिला यात्री के ड्राइवर ने छेड़छाड़ की. महिला ने आरोपी चालक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया.

आरोपी की पहचान 55 वर्षीय इब्राहिम के रूप में हुई है. वह केरल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (KSRTC) में ड्राइवर है. महिला का आरोप है कि वह जब बस में ड्राइवर के पास वाली सीट पर बैठी तो गाड़ी चलाते समय वह उससे छेड़छाड़ करने लगा. गियर बदलते समय जानबूझकर महिला को छू रहा था.

महिला ने गंतव्य में पहुंचते ही पुलिस स्टेशन में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर जब उससे पूछताछ की तो उसने इन आरोपों को गलत बताया. आरोपी ने कहा कि उसने महिला के साथ छेड़छाड़ नहीं की है. पुलिस बुधवार के दिन आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी.

एर्नाकुलम में महिला यात्री से छेड़छाड़
इससे पहले एर्नाकुलम से भी ऐसा ही मिलता जुलता मामला सामने आया था. यहां चलती बस में एक पैसेंजर ने महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ की थी. पीड़िता के मुताबिक, वह केएसआरटीसी बस से त्रिशूर से कोच्चि जा रही थी. इस दौरान वह आरोपी उसके पास आकर बैठ गया. उसने शुरू में सभ्य तरीके से बात की. लेकिन थोड़ी ही देर बाद वह मुझे छूने लगा और अश्लील हरकतें करने लगा.

लेकिन युवती ने फोन में पूरी रिकॉर्डिंग कर ली. इसके बाद पीड़िता ने कंडक्टर और ड्राइवर से शिकायत की और उसे पुलिस को सौंपने के लिए कहा. पुलिस का नाम सुनते ही आरोपी वहां से भागने लगा. पर अन्य यात्रियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.