अपने मुंह से सांसे देकर नवजात को मौत के मुंह से खींच लाई डॉक्टर, IAS ने शेयर किया अनोखा वीडियो…देंखे

रोचक

आगरा : डाक्टर को यूं नहीं धरती का भगवान कहा जाता। कई बार यह बातें सिद्ध हो चुकी हैं, अब एक ऐसा ही वीडियो आईएएस सुमिता मिश्रा ने शेयर किया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो आगरा के एत्मादपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां कार्यरत डॉ. सुरेखा चौधरी ने एक नवजात को मौत के मंुह से वापस लायी है।

दरअसल, एत्मादपुर में प्रसव के बाद नवजात शिशु को मुंह से सांसें देकर महज सात मिनट के भीतर ही महिला चिकित्सक डा. सुरेखा चौधरी ने मासूम को मौत के मुँह से खींच लाई। हालाकि यह वीडियो काफी पुराना है लेकिन एक बार फिर इस वीडियो को आईएएस सुमिता मिश्रा ने ट्वीटर पर शेयर किया है।

बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एत्मादपुर पर बुर्जगंगी निवासी खुशबू को 08 मार्च को प्रसव पीड़ा होने पर आशा सुशीला ने भर्ती कराया था। खुशबू ने बेटी को जन्म दिया लेकिन नवजात सांस नहीं ले पा रही थी। डा. सुरेखा चौधरी ने मशीन से ऑक्सिजन देने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। नवजात बेटी की सांसों की डोर टूटती, इससे पहले ही महिला चिकित्सक ने मुंह से सांस देना शुरू कर दिया।

स्टाफ द्वारा मोबाइल से बनाए गए वीडियो में डा. सुरेखा खून से लथपथ नवजात को मुंह से सांस देने और उसके सीने पर पंप कर दिखाई दे रही हैं। किलकारी मारते ही चिकित्सक की आंखों में जंग जीतने जैसी चमक आ गई थी, वहीं प्रसूता की आंखों में खुशी के आंसू। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो देखने के बाद लोग महिला चिकित्सक की प्रशंसा कर रहे हैं।