महाराष्ट्र के कई इलाकों में अगले 5 दिन होगी मूसलाधार बरसात…

राष्ट्रीय

मुंबई: अगले 5 दिनों तक महाराष्ट्र के अलग-अलग ठिकानों पर मूसलाधार से अति मूसलाधार बरसात होगी. मौसम विभाग (IMD) ने यह अनुमान जताते हुए यह भविष्यवाणी की है कि 2 जुलाई से बरसात का नया स्पेल शुरू होगा और बारिश का जोर और बढ़ेगा. मुंबई में बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया किया गया है. मुंबई-अहमदाबाद हाइवे में पानी भर जाने से 10 से 15 किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन लग गई है. पुणे में सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक स्लो हो गया है. नासिक में जोरदार बरसात में ढेर सारा प्याज बह गया है l

रायगढ़ के बिरवाडी में चट्टान खिसकने से तीन गांवों का संपर्क टूट गया है. रत्नागिरी के खेड में जगबुडी नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. रत्नागिरी के ही संगमेश्वर में 29 गांवों में भूस्खलन की आशंका जताते हुए चेतावनी जारी की गई है. भंडारा के गोसीखुर्द डैम में पानी भर जाने से तीन दरवाजे खोल दिए गए हैं l