यूएई की पायलट आइशा अल मंसूरी संयुक्त अरब अमीरात के एविएशन इतिहास में कमर्शियल कैप्टन बनने वाली पहली महिला बन गई हैं. 33 साल की यूएई की मूल निवासी आइशा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में मशहूर एतिहाद एयरलाइंस के साथ बतौर कमर्शियल पायलट की थी. तब से वे एतिहाद के साथ ही जुड़ी हुई हैं.
एतिहाद में ट्रेनिंग के बाद आइशा सुपरजंबो पैसेंजर एयरक्राफ्ट Airbus A380 को उड़ाने वाली यूएई की पहली महिला पायलट बनी और इतिहास बनाया. जिसके बाद एक बार फिर आइशा ने कैप्टन रैंक पर प्रमोशन पाकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. खास बात है कि आइशा को कैप्टन पद पर प्रमोशन अमीराती महिला दिवस से कुछ ही दिनों पहले हुआ है, जो काफी सकरात्मक माना जा रहा है.
आइशा ने एतिहाद एयरलाइंस का जताया आभार
कैप्टन आइशा ने प्रमोशन को लेकर बात करते हुए कहा कि एतिहाद से जुड़कर उन्हें जो अपने करियर में आगे बढ़ने का मौका मिला, उसके लिए वे उनकी आभारी हैं. आइशा ने कहा कि एतिहाद में ट्रेनिंग के दौरान इंस्ट्रक्टरों से मिली सपोर्ट को लेकर भी वे शुक्रगुजार हैं.
आइशा अल मंसूरी ने कहा कि एतिहाद एयरलाइंस में पहली महिला अमीराती कैप्टन बनकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है और आशा करती हूं कि इस फील्ड में करियर को आगे बढ़ाने के लिए वे यंग महिलाओं के लिए प्रेरणा बनें. अबू धाबी में एतिहाद ब्रीफिंग सेंटर में एक सेरेमनी के दौरान आइशा को कैप्टन रैंक पर प्रमोट किया गया. इस दौरान उनका परिवार और साथ में काम करने वाले सहकर्मी व अधिकारी शामिल रहे.
कैसा रहा आइशा का अभी तक का करियर
साल 2007 में आइशा ने एतिहाद का पायलट प्रोग्राम जॉइन किया था. उस समय प्रोग्राम में सिर्फ दो यूएई नेशनल महिला ट्रेनिंग ले रही थीं, जिनमें से एक आइशा खुद थीं. साल 2010 में आइशा ने ट्रेनिंग पूरी की और जॉर्डन के लिए पहली फ्लाइट की उड़ान भरी. जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे बढ़ती चली गईं. आइशा अल मंसूरी यूएई की पहली ऐसी महिला भी बनी जिन्होंने सुपरजंबो पैसेंजर एयरक्राफ्ट Airbus A380 की उड़ान भरी.
कैप्टन रैंक पाना नहीं था आइशा के लिए आसान
कैप्टन की रैंक पाने के लिए आइशा अल मंसूरी को एतिहाद का एक प्रोग्राम पूरा करना पड़ा. इसके साथ ही कैप्टन रैंक के लिए कुछ घंटों का फ्लाइंग एक्सपीरियंस होना चाहिए, जो आइशा के पास मौजूद था. वहीं आइशा ने इसके लिए यूएई जनरल सिविल एविशन ऑथोरिटी के एग्जाम भी पास किए, जिसके बाद वे कैप्टन रैंक तक आखिर पहुंच ही गईं.
एतिहाद को है आइशा अल मंसूरी पर गर्व
एतिहाद एविएशन ग्रुप के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मोहम्मद अल बुलूकी ने कहा कि कैप्टन आइशा की अचीवमेंट और जो पथप्रदर्शक भूमिका वे यूएई के एविएशन फील्ड में महिलाओं के लिए निभा रही हैं, उसपर हमें गर्व है. उन्होंने आगे कहा कि एतिहाद चाहता है कि यूएई के उड्डयन उद्योग के विकास में अमीराती महिलाओं की भूमिका को आगे बढ़ाया जाए.
एतिहाद के अधिकारी ने आगे कहा कि एविएशन एक जेंडर ब्लाइंड फील्ड है. उन्होंने आगे कहा कि आइशा ने अपनी रैंक कमाई है और इसमें कोई शक नहीं है कि आइशा और भी अमीराती और पूरे विश्व की यंग महिलाओं को एविएशन फील्ड में सपना पूरा करने के लिए प्रेरणा देंगी.