समीप के ग्राम किशनपुर में कथित शिवलिंग प्रकट होने की अफवाह एवम प्रशासनिक उदासीनता से अब स्थिति बेकाबू होती जा रही है.आज सोमवार की सुबह से हजारों की संख्या में स्त्री पुरुष एवम बच्चे भीड़ में शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में किशनपुर गांव की तस्वीर देखिए। जमीन से निकले शिवलिंग को देखने के लिए हुजूम उमड़ा है। लोग मिट्टी लेकर घर जा रहे है,इसके पीछे मान्यता ये है मिट्टी भर लगाने से पीड़ा से मुक्ति मिल रही है। आप क्या कहेंगे?
@gyanendrat1 pic.twitter.com/piuwA8b8nw— Ravi Miri (Vistaar News) (@Ravimiri1) December 12, 2022
आज सोमवार की सुबह से किशनपुर के कथित प्रकट शिवलिंग के दर्शन के लिए हजारों की भीड़ प्रतिदिन की तरह उमड़ पड़ी. हालात यह है कि कसडोल मार्ग बागबाहरा मार्ग रायपुर मार्ग सहित सभी दिशाओं से मालवाहक में भेड़ बकरी की तरह लोग भरे दिखाई दे रहे है. किशनपुर के हालात तो ओर भी खराब है. यहां दर्शन करने की होड़ लगी है और बच्चे महिलाएं सब भीड़ के बीच दिखाई दे रहे है. यहां कभी भी भगदड़ के हालात बन सकते है. परन्तु स्थानीय प्रशासन इस सम्बंध में मौन है.
बहरहाल, आस्था से उमड़े जन सैलाब ने क्षेत्रवासियों के अलावा अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं को भी अपनी चपेट में ले लिया है. इसका प्रत्यक्ष प्रमाण किशनपुर मार्ग के सभी ओर खचाखच भर कर जीवन दांव में लगाकर जाती भीड़ देख कर लगाया जा सकता है.