कान्हा टाइगर रिजर्व में एक ही दिन में 3 बाघों की मौत, 2 दिन पहले ही खुला था पार्क
मध्य प्रदेश के कान्हा टाइगर रिजर्व (KTR) के अलग-अलग हिस्सों में मृत मिले एक वयस्क बाघ और 2 मादा शावकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उनकी मौत अन्य बाघों के हमले से हुई. एक मृत बाघ की पहचान ‘बालाघाट मेल टाइगर’ के रूप में हुई है, जिसे रिजर्व में पर्यटक अक्सर देखते थे. यह बाघ मुक्की रेंज में मृत पाया गया. 8 से 10 साल के इस बाघ का वजन 170 से 180 किलो था और इसकी श्वासनली में घाव मिले, जो किसी अन्य बाघ के साथ लड़ाई में मृत्यु का संकेत देते हैं.राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के दिशानिर्देशों के अनुसार, शव को दाह संस्कार कर दिया गया. गुरुवार को कान्हा रेंज में मिले दो अन्य मादा शावकों के शव मिले. अधिकारियों का दावा है कि इन्हें भी एक वयस्क बाघ ने मार डाला.
पिछली बाघ गणना के मुताबिक, केटीआर में 137 बाघ थे, जो मध्य प्रदेश में सबसे अधिक है. 2022 की गणना के अनुसार, मध्य प्रदेश में 785 बाघ हैं, जो देश में सर्वाधिक है.
कान्हा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर पुनीत गोयल का कहना है कि दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं. इसमें पहली घटना मुक्की और दूसरी कान्हा रेंज से, जिसमें एक ही दिन में तीन बाघों की मौत हुई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. दोनों प्रकरणों में बाघों की आपसी भिड़ंत सामने आई है. सभी शवों को गश्ती दल के द्वारा रेस्क्यू किया गया और वेटरनरी टीम और राज्य सरकार द्वारा गठित कमेटी के समक्ष पोस्टमार्टम करने के बाद प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार किया गया.
