CG NEWS : रायपुर में 27 TI का ट्रांसफर, ग्रामीण इलाकों में तैनात थानेदारों को शहर की जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ : रायपुर में 27 इंस्पेक्टरों के जिम्मेदारी में बदलाव हुआ हैं। कई ग्रामीण इलाकों में तैनात थानेदारों को शहर के थानों की जिम्मेदारी दी गई है। यह आदेश रायपुर SSP डॉ लाल उमेद सिंह ने जारी किया है। इस फेरबदल से कई महत्वपूर्ण थानों की कमान अब नए प्रभारियों के हाथों में सौंप दी गई है। छत्तीसगढ़ में तबादलों की यह श्रृंखला फिलहाल थमती नहीं दिख रही है। हर स्तर पर बदलाव की बयार चल रही है, जिससे साफ संकेत मिलते हैं कि सरकार प्रशासनिक मशीनरी को सक्रिय, जवाबदेह और परिणामोन्मुखी बनाने के मूड में है। अब देखना होगा कि इन फेरबदलों से जनता को कितना फायदा मिलता है।
इस तबादले से क्षेत्रीय पुलिसिंग में सक्रियता बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। नए थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी और जनसंपर्क को प्राथमिकता देंगे, जिससे अपराध नियंत्रण में सहायता मिलेगी।