आज पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया तो भारत से फाइनल, हारने वाली टीम श्रीलंका के साथ बाहर

भारत ने बांग्लादेश को एशिया कप सुपर-4 स्टेज के मैच में हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस के साथ श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आज होने वाला मैच नॉकआउट की तरह हो गया। इसे जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी और हारने वाली श्रीलंका के साथ बाहर हो जाएगी।
आज का मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। टॉस 7.30 बजे होगा। बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों को भारत के खिलाफ मैच गंवाना पड़ा। वहीं दोनों ने श्रीलंका को 1-1 मैच हराया। इस कारण आज का मैच जीतने वाली टीम फाइनल में एंट्री कर लेगी। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच टी-20 में अब तक कुल 25 मैच खेले गए, जिनमें से पाकिस्तान ने 20 और बांग्लादेश ने 5 मैचों में जीत हासिल की। हालांकि, जुलाई में दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी, जिसे बांग्लादेश ने 2-0 से अपने नाम किया था।
बांग्लादेश टीम ने भी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। मुस्तफिजुर रहमान अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। लेकिन, टीम के ऑलराउंडर महेदी हसन खराब फार्म से जूझ रहे हैं। टीम की बल्लेबाजी में भी स्थिरता की कमी है। टॉप ऑर्डर बैटर तौहीद हृदॉय ने सबसे ज्यादा 127 रन बनाए। मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।