पाकिस्तान में टमाटर 700 पार, आर्थिक संकट के बीच आम आदमी बेहाल, छपा पर्चा CM योगी जी दे दो ‘कर्जा’!
पाकिस्तान पहले से ही गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है और अब सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने देश की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. टमाटर, जो कुछ हफ्ते पहले 100-120 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा था, अब लाहौर, कराची, इस्लामाबाद और सियालकोट जैसे शहरों में 700-800 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुँच गया है. यह कीमत में लगभग पांच से छह गुना की वृद्धि है, जिससे आम लोगों की थाली से टमाटर गायब हो गया है.टमाटर की इस अभूतपूर्व मूल्य वृद्धि ने संसद और पंजाब प्रांत की असेंबली में भी हलचल मचा दी है, जहाँ विपक्षी सांसदों ने इस मुद्दे को उठाया है. बढ़ती कीमतों के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं.
पाकिस्तान की गली-मोहल्ले में CM योगी के नाम के पर्चे बंटे…और योगी के साथ-साथ उन पर्चों पर कर्जों का भी जिक्र था…वो ये कि…CM योगी प्लीज हम पाकिस्तानियों को कर्जा दे दो…हमारी बिगड़ी सुधार दो…खैर, इसमे कोई शक नहीं कि पाकिस्तानी पेशेवर भिखारी है…मगर योगी से नफरत करने वाले पाकिस्तानियों ने अचानक योगी के आगे हाथ क्यों जोड़े…क्यों शहबाज को योगी के दर पर दंडवत हो जाने की नसीहत दी…तो उसकी वजह है…योगी का वो बिजनैस मॉडल…जिसने यूपी को मालामाल कर दिया.
