मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले में कलेक्टर कार्यालय में तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है। कलेक्टोरेट की छत पर फटा हुआ तिरंगा लहरा है, जिस पर किसी अधिकारी-कर्मचारी का ध्यान नहीं है। अब कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा ने कहा है कि मामले में स्पष्टीकरण लिया जाएगा और फटे हुए तिरंगे की जगह दूसरा तिरंगा लगाया जाएगा।
बता दें कि फटे हुए तिरंगे को जानबूझकर लगे रहने देना राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होता है। कलेक्टर कार्यालय में नियमित रूप से कार्य करने के दौरान फटे हुए राष्ट्रीय ध्वज की ओर ध्यान नहीं देना और उसकी देखरेख नहीं करना भी एक बड़ी चूक है। कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा समेत संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर और कई विभाग प्रमुख यहां रोजाना आते-जाते हैं, लेकिन फटे हुए तिरंगे पर किसी का ध्यान नहीं है, जो भारी लापरवाही की ओर इशारा करता है।
कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा ने इस मामले में कहा है कि अगर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हुआ है, तो वे तिरंगा लगाने वाले कर्मचारी से पूछताछ करेंगे। उससे स्पष्टीकरण लिया जाएगा और फटे हुए तिरंगे को हटाकर नया तिरंगा लगाया जाएगा।
क्षतिग्रस्त तिरंगे को इस तरह से करना चाहिए नष्ट
कटे-फटे या फिर उड़े रंगों वाला क्षतिग्रस्त तिरंगा फहराना राष्ट्रीय ध्वज का अपमान माना जाता है। ऐसे में क्षतिग्रस्त तिरंगे को भी नष्ट करने के नियम बनाए गए हैं। ध्वज संहिता के भाग दो की धारा दो के अनुच्छेद दो के उपबंध 22(ii) के बताया गया है कि क्षतिग्रस्त, कटे-फटे या फिर उड़े रंगों वाला अस्तव्यस्त ध्वज नहीं फहराना चाहिए। संहिता में 22 (xiii) के मुताबिक, जब राष्ट्रध्वज क्षतिग्रस्त या बदरंग हो जाए, तो उसे एकांत में पूर्ण सम्मान के साथ जलाकर या दफना कर पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाए, ताकि राष्ट्र ध्वज की गरिमा और महिमा बनी रहे।
एकांत में पवित्र भूमि पर पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ जीर्ण ध्वज को लकड़ी के बॉक्स में रखकर गाड़ देना चाहिए। ध्वज को अच्छी तरह से तह करना चाहिए। उसका सही तरीका है कि केसरिया पर हरे रंग की पट्टी की तह ऐसे बनाई जाए कि सफेद रंग पर बना चक्र सबसे ऊपर दिखाई दे। तिरंगा को जलाया भी जा सकता है। एकांत में जीर्ण ध्वज को पूरे सम्मान के साथ पूरी तरह जलाकर उसकी राख को या तो जमीन में दबा दें या किसी पवित्र नदी की धारा में बहा दें। राष्ट्र ध्वज का अपमान करने पर 3 साल की जेल और कोर्ट की ओर से तय आर्थिक जुर्माने या फिर दोनों से दंडित किया जा सकता है।