छत्तीसगढ़ : अभनपुर से राजिम के बीच नवनिर्मित ब्रॉडगेज रेलवे लाइन पर परीक्षण एवं निरीक्षण का कार्य शुरू हो गया है। रेल वाइन की मजबूती जांचने हाई स्पीड ट्रेनों का ट्रायल चलाया जाएगा। इस दौरान एमटी रैक 100 किमी स्पीड से दौड़ा कर पटरियों री मजबूती और लाइन एलाइनमेंट को परखा गया। इस दौरान सब कुछ सुरक्षा मानकों से अनुरूप रहा। इससे पहले रेल प्रबंधन ने आम जनता को आगाह किया था कि वे रेलवे लाइन से पर्याप्त दूरी बनाए रखें और सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करें। समस्त समपार फाटकों को सुरक्षित रूप से पार करें और केवल ट्रेन के न होने पर ही फाटक पार करें। रेलवे लाइन पर अनाधिकृत रूप से चलने, बैठने या पार करने से बचें।
प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक रूप से टहलने से बचें।पशुओं को रेलवे लाइन के पास चराने से बचें।
रेलवे प्रशासन ने चेतावनी दी है कि उपरोक्त निर्देशों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही, ऐसी लापरवाही से दुर्घटना होने की संभावना भी बढ़ जाती है। रेलवे प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि इस परीक्षण अवधि में सुरक्षा और अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि नई रेलवे लाइन का सफलतापूर्वक संचालन सुनिश्चित किया जा सके।