कनाडा से आया ‘तीन तलाक’ का कुरियर, नासिक में महिला के साथ हैरान कर देने वाला मामला

नासिक में रहने वाली एक महिला के साथ हुआ मामला सुनकर पुलिस भी हैरान है. महिला ने शिकायत की है कि उसके पति ने कनाडा में बैठकर उसे ट्रिपल तलाक का कागज कुरियर से भेज दिया. शिकायत दर्ज होने के बाद मुंबई नाका पुलिस ने पति, ससुर और सास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पहचान शादी डॉट कॉम पर हुई थी और 24 जनवरी 2022 को मुस्लिम रीति से शादी हुई थी. वह बताती है कि शादी के बाद हालात धीरे-धीरे बिगड़ने लगे. कभी बिहार में रहते हुए तो कभी कनाडा में, उसके पति और ससुरालवालों ने उस पर शारीरिक और मानसिक दबाव बनाया. महिला का आरोप है कि नया बिजनेस शुरू करने के लिए मायके से पैसे लाने की बात पर बहसें होने लगीं. पैसे न लाने पर पति, ससुर और सास ने उस पर गुस्सा निकालना शुरू कर दिया. कई बार उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की गई.

शिकायत के अनुसार, शादी में मिले करीब आठ तोले सोने के गहने भी उससे जबरन उतार लिए गए. इसके बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया गया. महिला का कहना है कि उसने कई बार हालात संभालने की कोशिश की, लेकिन ससुरालवालों का रवैया नहीं बदला.

घर से निकाल दिए जाने के कुछ समय बाद महिला के पास एक कुरियर आया. उसे खोलने पर पता चला कि उसके पति ने अपनी ओर से लिखकर और हस्ताक्षर करके ट्रिपल तलाक का पत्र भेजा है. यह देखकर महिला और भी टूट गई और उसने पूरे मामले की शिकायत महिला सुरक्षा शाखा में की. शिकायत की जांच के बाद मुंबई नाका पुलिस ने पति और उसके माता-पिता पर मामला दर्ज किया है. उन पर मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण कानून की धारा 4 के तहत ट्रिपल तलाक भेजने का आरोप लगाया गया है. इसके अलावा आईपीसी की धारा 85 के तहत क्रूरता और अपमान से जुड़ी धाराएं भी लगाई गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *