ट्रंप का नोबल प्राइज का सपना हो गया चकनाचूर !

डोनाल्ड ट्रंप को पिछले कुछ समय से एक ही ख्याल आ रहा है. किसी तरह उनको शांति का नोबल पुरस्कार मिल जाए.इसके लिए वो हर मुमकिन कोशिश भी कर रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में डॉनल्ड ट्रंप कई बार खुद को नोबल शांति पुरस्कार देने की मांग भी कर चुके हैं. और अपनी आखिरी कोशिश के तौर पर ट्रंप ने पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को व्हाइट हाउस बुलाकर यूएन मे अपने लिए लॉबिंग करने के लिए तैयार किया. और आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भी अपने देश की बेइज्जती करवाते हुए दुनिया के सबसे बड़े मंच से बहुत ही बेशर्मी के साथ अपने देश के लिए कुछ नहीं, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए नोबेल पुरस्कार की मांग कर डाली.
लेकिन इसके बावजूद डोनाल्ड ट्रंप के नोबल पुरस्कार का सपना टूटना तय हो गया है. ये खबर सुनकर अमेरिका के राष्ट्रपति बदहवास हो सकते हैं. उनको बड़ा झटका लग सकता है. लेकिन खुद नोबल शांति पुरस्कार देने वाली कमेटी में शामिल सदस्यों ने ट्रंप को नोबल मिलने की संभावनाओं को लगभग खारिज कर दिया है.पिछले कुछ महीनों के अंदर 7 युद्धों को खत्म कराने का दावा करने वाले डोनाल्ड ट्रंप से ऐसी कौन सी गलतियां हो गईं. जिनसे नोबल देने वाली कमेटी उनका पत्ता काटने वाली है.