TS सिंहदेव बन सकते हैं छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष, भूपेश बनाए जा सकते हैं राष्ट्रीय महासचिव..

क्षेत्रीय राजनीति

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन में बड़ा बदलाव होने वाला है। बताया जा रहा है कि OBC चेहरे को संगठन में शामिल किया जाएगा। ऐसे में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को AICC का महासचिव बनाया जा सकता है। टीएस सिंहदेव को जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है, क्योंकि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन खराब रहा था, ऐसे में पार्टी अब दोनों स्तर पर बदलाव करने की तैयारी में हैं. माना जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस इन बदलावों पर मुहर लगा सकती है. हाल ही में छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा था कि अगला चुनाव टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ेंगे, महंत वहीं अब उनके प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाओं को बल मिल रहा है टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ की सरगुजा रियासत से संबंध रखते हैं, वह छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष और सरकार में मंत्री और उपमुख्यमंत्री की भूमिका निभा चुके हैं. माना जा रहा है कि पार्टी अब उन्हें राज्य में सक्रिए कर सकती है. वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है, उन्हें कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने की चर्चा है. क्योंकि बघेल पार्टी के कद्दावर ओबीसी नेता माने जाते हैं. माना जा रहा है कि बघेल आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं, जिसके बाद उनकी जिम्मेदारी तय हो सकती है. क्योंकि कांग्रेस बघेल को राष्ट्रीय स्तर पर ओबीसी वर्ग को लेकर बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी में है. बघेल का प्रभाव हिंदी पट्टी के राज्यों में अच्छा माना जाता है और वह सियासी अनुभव भी रखते है ऐसे में वह कांग्रेस के लिए प्रभावी रणनीतिकार हो सकते हैं.