तुनिशा केस: शीजान के फोन में क्या है राज, क्यों पुलिस को नहीं बता रहा पासवर्ड?

राष्ट्रीय

तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में को-स्टार और बॉयफ्रेंड शीजान खान की गिरफ्तारी हुई है. 31 दिसंबर तक इन्हें न्यायिक हिरासत में रखा गया था. आज इन्हें वसई कोर्ट में पेश किया गया, जहां इनकी 14 दिन की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने कहा है कि शीजान खान उनके साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं. पूछताछ में जो भी सावल शीजान से किया जा रहा है, उसका वह ठीक तरह से जवाब नहीं दे रहे.

पुलिस और शीजान के वकील ने पेश की अपनी-अपनी दलील
पुलिस ने कोर्ट में कहा की शीजान खान, अपने गूगल और मेल आईडी का पासवर्ड भी नहीं बता रहे हैं. शीजान का कहना है कि उसे पासवर्ड याद नहीं है. शीजान की इस बात पर पुलिस पुलिस को जरा भी विश्वास नहीं हो रहा है. शीजान के वकील ने दलील दी कि शीजान का फोन पुलिस के पास ही है और उसके लिए शीजान की कस्टडी की जरूरत नहीं है. शीजान के वकील ने यह भी कहा की पासवर्ड किसी भी एक्सपर्ट के जरिए क्रेक किया जा सकता है. फिर पुलिस लगातार उनसे पासवर्ड क्यों मांग रही है.

तुनिशा की मां ने लगाए शीजान पर गंभीर आरोप
तुनिशा शर्मा की मां ने 30 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शीजान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना रहा कि ‘अलीबाबा’ शो के सेट पर आखिरी समय तक मैंने शीजान को समझाने की बहुत कोशिश की. पर उन्होंने मेरी एक बात नहीं सुनी. शीजान, तुनिशा को चीट कर रहा था. दोनों पिछले 6 महीने से रिलेशनशिप में थे. लेकिन अक्सर ही दोनों में लड़ाई होती थी.

शीजान ने तुनिशा से घर तक बसाने का वादा किया था. तुनिशा उसके लिए बदल भी रही थी. शीजान मुस्लिम कल्चर में तुनिशा को ढालना चाहता था और वह उसे अपना भी रही थी. तुनिशा अपने ही परिवार से दूर हो रही थी. हमारे साथ कम और शीजान के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करने लगी थी. सिर्फ इतना ही नहीं, जिस दिन तुनिशा से शीजान ने ब्रेकअप किया, उसने उसे थप्पड़ भी मारा था. इसकी जानाकीर मुझे लगी थी. तुनिशा ने मुझे रो-रोकर बता रही थी कि शीजान ने मुझे इस्तेमाल किया है.

जानाकीर के लिए बता दें कि शीजान और तुनिशा शर्मा की पहली मुलाकात ‘अलीबाबाः दास्तां-ए-काबुल’ के सेट पर हुई थी. दोनों पिछले छह महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. तुनिशा शर्मा केवल 20 साल की थीं. ब्रेकअप और चीटिंग का दुख वह झेल नहीं पाईं. ऐसे में उन्होंने अपनी जान ले ली और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गईं. टीवी इंडस्ट्री में तुनिशा के इस तरह से चले जाने को लेकर शोक की लहर दौड़ गई है. तुनिशा के दोस्त इस बात को अपना नहीं पा रहे हैं कि वह अब उनके बीच नहीं हैं.