बालाघाट में बाघ के 13 नाखूनों के साथ दो गिरफ्तार, दो फरार, टीम तलाश में जुटी

बालाघाट में वन विभाग की टीम ने बाघ के नाखूनों की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया है। आरोपियों के पास से वन्य प्राणी बाघ के 13 नाखून बरामद किए गए हैं जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। बालाघाट उत्तर सामान्य वन मंडल के उकवा परिसर के अंतर्गत ग्राम अमरूटोला रोड के पास यह कार्रवाई की गई। वन विभाग को WCCB भोपाल से जानकारी मिली थी कि यहां कुछ लोग बाघ के नाखून बेचने की फिराक में हैं। सूचना के बाद कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम और उकवा वन परिसर की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इस दौरान दो बाइक पर सवार चार लोगों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन दो आरोपी भाग निकले और दो को टीम ने पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान महेंद्र मड़ावी और महेंद्र राऊत के रूप में हुई है। उनके पास से लाल कपड़े की पोटली में 13 नग बाघ के नाखून बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे ये नाखून किसी व्यापारी को बेचने वाले थे। फिलहाल वन विभाग ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं फरार दो आरोपियों की तलाश जारी है।