MSU के परिसर में दो छात्रों ने परीक्षा देने से पहले की नमाज अदा, विरोध में VHP ने पढ़ी हनुमान चालीसा

राष्ट्रीय

गुजरात के वडोदरा शहर में महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय (MSU) के परिसर में दो छात्रों के नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कॉमर्स डिपार्टमेंट में परीक्षा देने आए दो छात्रों ने परिसर में नमाज पढ़ी थी. इससे पहले दो दिन पहले भी एमएसयू कैंपस के अंदर संस्कृत महाविद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर नमाज पढ़ते दंपति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

अब एक और वीडियो वायरल होने के बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने विरोध में विश्वविद्यालय परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया. विहिप कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में नमाज पढ़ने के पीछे साजिश का आरोप लगाया. बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं ने गंगाजल छिड़ककर हनुमान चालीसा का पाठ किया. विहिप ने मामले में जांच की मांग की है.

परीक्षा देने से पहले नमाज अदा की
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने कहा कि घटना की जानकारी होने पर विश्वविद्यालय की सतर्कता टीम मौके पर पहुंची. परिसर में परीक्षा चल रही थी, इसलिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को बुलाया. उन्होंने कहा कि दोनों छात्र बीकॉम द्वितीय वर्ष के हैं. परीक्षा देने से पहले उन्होंने परिसर में नमाज अदा की थी. उन्होंने कहा कि अभी इन छात्रों की परीक्षाएं चल रही हैं. परीक्षा खत्म होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाएगा और उन्हें बताएगा कि यह एक शैक्षणिक संस्थान है, यहां उन्हें इस तरह की गतिविधियों से परहेज करना होगा.