चीन में टाइफून ‘मत्मो’ ने मचाई भयंकर तबाही, लैंडफॉल से पहले 347000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर किया गया शिफ्ट

चीन में समुद्री तूफान ‘टाइफून मत्मो’ के लैंडफॉल से पहले ही विकराल रूप ले लिया है। इसके चलते चीनी सरकार को दक्षिणी प्रांतों गुआंग्डोंग और हैनान से करीब 3 लाख 47 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करना पड़ा है।चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार की सुबह तक इस टाइफून में हवा की अधिकतम गति 151 किलोमीटर प्रति घंटा (94 मील प्रति घंटा) तक पहुंच गई थी। बता दें कि तूफान ने रविवार दोपहर के आसपास गुआंग्डोंग के झानजियांग में दस्तक दी। मौसम प्राधिकरण ने इस खतरे को देखते हुए अपने सिस्टम का सर्वोच्च रेड-लेवल टाइफून अलर्ट जारी कर दिया था।
टाइफून ‘मत्मो’ ने गुआंग्डोंग के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में भारी तबाही मचाई है। इस इलाके से करीब 1 लाख 51 हजार लोगों को निकाला गया। स्थानीय मीडिया ने फुटेज जारी किए, जिनमें गुआंग्डोंग के झानजियांग स्थित तटीय गांवों में ऊंची-ऊंची लहरें समुद्र का पानी सड़कों पर ले आती दिखीं। तूफान के रास्ते में आने वाले हैनान प्रांत में शनिवार से ही सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं, साथ ही सार्वजनिक परिवहन और व्यवसायों को भी बंद कर दिया गया था। हैनान प्रांत ने भी एहतियातन 1 लाख 97 हजार 856 लोगों को पहले ही निकाल लिया था। टाइफून मत्मो के कारण अधिकारियों ने भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है। आशंका है कि गुआंग्डोंग और हैनान के कुछ हिस्सों में 100 मिमी से लेकर 249 मिमी तक बारिश हो सकती है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने का खतरा है।