ब्रेकिंग : संभल में तालाब पर बनी अवैध मस्जिद को ढहाने की तैयारी, भारी संख्या में पुलिस तैनात
उत्तर प्रदेश : संभल जिले में अवैध तरीके से बनाई गई एक मस्जिद को आज गुरुवार को गिराया जाएगा. मस्जिद गिराने को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. बड़ी संख्या में सुरक्षा बल मौके पर मौजूद हैं और 11 बजे के बाद मस्जिद को गिराने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.आरोप है कि मस्जिद अवैध तरीके से तालाब के ऊपर बनाई गई है. 10 साल पहले मस्जिद का निर्माण किया गया था. संभल के राय बुजुर्ग गांव में इस मस्जिद का निर्माण किया गया है. राजस्व विभाग की टीम ने एक महीने पहले मस्जिद का दौरा किया था. इसके बाद प्रशासन ने मस्जिद गिराने को लेकर नोटिस दिया था.
मस्जिद गिराने की कार्रवाई से पहले बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है. जनपद के कई थानों की फोर्स और पैरामिलिट्री के जवान मौके पर तैनात हैं. गांव में शांति व्यवस्था भंग ना हो, इसको लेकर पुलिस फ्लैग मार्च भी कर रही है. फिलहाल एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट सहित कई पुलिस के कई आला अधिकारी मौके पर मौजूद है. पुलिस लगातार अनाउंस कर रही है कि लोग अपने घरों में रहे और बाहर न निकले.
