मेरठ कृषि मेले में आया अनोखा ‘विधायक’, देखने उमड़ी भीड़…कीमत हैं 8 करोड़ रुपए

मेरठ: आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ में चल रहे तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेले के दूसरे दिन कुछ ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लियाहरियाणा से आया 8 करोड़ रुपए का मुर्रा नस्ल का भैंसा विधायक इस मेले का स्टार आकर्षण बन गया हैइसकी कद-काठी और शान देखकर दर्शक हैरान रह गएलोग दूर-दूर से सिर्फ इस विधायक की एक झलक पाने और उसके साथ सेल्फी लेने पहुंच रहे हैं यह अनोखा मुर्रा भैंसा हरियाणा के पद्मश्री सम्मानित किसान नरेंद्र सिंह का है, जो लंबे समय से पशुपालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैंउन्होंने बताया कि विधायक सिर्फ नाम में ही नहीं, बल्कि काम में भी वैसा ही दमदार हैइसकी विशाल काया, चमकदार काली त्वचा और गठीला शरीर देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता हैमेले में जब विधायक को प्रदर्शनी के लिए लाया गया, तो देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ीबच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी इसके साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए लाइन में लगे दिखेआयोजकों के अनुसार, मेले में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश से किसान अपने-अपने बेहतरीन पशु लेकर आए हैं, लेकिन विधायक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मोदीपुरम के निदेशक प्रसार डॉ. पी.के. सिंह के अनुसार, ऐसे भैंसों की कीमत उनके सीमन की गुणवत्ता और मांग से तय होती हैविधायक के सीमन की पूरे देश में भारी मांग हैडॉ. सिंह ने बताया, इस भैंसे से हर साल 50 से 60 लाख रुपए का सीमन बेचा जा रहा है, जबकि अब तक करीब 8 करोड़ रुपये का सीमन विक्रय किया जा चुका हैइस शानदार कमाई और उच्च गुणवत्ता के कारण ही विधायक की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही हैयही वजह है कि यह मुर्रा भैंसा देशभर में कई प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीत चुका है और पशुपालकों के बीच प्रेरणा का केंद्र बन गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *