अकलतरा रेलवे स्टेशन पर अनोखी दोस्ती, कुतिया बंदर के बच्चे को पिलाती है दूध और करती है प्यार…

छत्तीसगढ़ : अकलतरा रेलवे स्टेशन पर बंदर और कुत्ते की अनोखी दोस्ती देखने को मिली है। यहां एक कुतिया ने बंदर के बच्चे को अपना लिया है। वह उसे अपना दूध पिलाती है और उसकी देखभाल करती है। जानवरों के बीच इस अनोखे प्यार की खूब चर्चा लोगों में है। अकलतरा स्टेशन में बंदर और उसका बच्चा है। स्टेशन में एक कुतिया भी है। एक ही जगह पर कुतिया और बंदर रह रहे हैं। यहां कुतिया के साथ बंदर का बच्चा भी रहता है तो कुतिया, बंदर के बच्चे को दुलारता है।