नहीं देखी होगी ऐसी अनोखी रेस, महिलाओं ने भाग कर उठाया अपना पति और गोद लेकर भागीं…

दम लगा कर हइशा फिल्म जरूर देखी होगी. इसके सबसे मशहूर सीन में हीरो को अपनी एक मोटी पत्नी को उठा कर दौड़ने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेना पड़ता है और इसी दौड़ के से उनके तनावपूर्ण संबंधों में बदलाव आने लगता है. फिल्म देख कर लगता है कि ऐसा कहीं होता नहीं होगा? ऐसा भले ही अब तक नहीं होता हो, लेकिन एक वायरल हो रहे वीडियो ने यह जरूर बता दिया कि इस तरह की दौड़ जरूर होती है. एक वीडियो में महिलाएं अपने पति को गोद में उठा कर दौड़ती दिख रही हैं. लोगों ने वीडियो पर मजेदार ढंग से रिएक्ट किया है. लेकिन वीडियो में पति पत्नी के बीच के संबंधों का दिलचस्प पहलू बताया गया है.
दुनिया में कई जगह पति पत्नी के संबंधों को मजबूत करने के लिए किसी ना किसी मौके पर मजेदार खेल आयोजित किए जाते हैं. भारत में ऐसा विवाह के उत्सव पर किया जाता है, लेकिन विवाह के छोटे मोटे खेल केवल दूल्हा दुल्हन तक सीमित होते हैं. वहीं घर के अन्य कार्यक्रमों कभी कभी दूल्हे या दूल्हन के मामा मामी या चाचा चाची के बीच कोई हलकी फुलकी मजेदार प्रतियोगिता जरूर देखने को मिल जाती है. लेकिन यह प्रतियोगिता हट कर है.